Saturday 23 March 2013

सहनशक्ति ,,,,,,,,,,,,

सहनशक्ति एक न एक दिन परेशानियों को भी दूर कर देती है लेकिन इसके साथ सरलता व विनम्रता भी जरूरी चाहिए अपनी सहनशक्ति को बढ़ाने का प्रयास करो कभी-कभी अपने कानों को अपने विरोध के स्वर सुनना भी सिखाओ सदैव अपनी प्रशंसा के शब्द सुनने को उत्सुक मत रहो विपरीत परिस्थिति में भी मुस्कराने का प्रयास करो दुःख हम को हमारी वास्तविकता का बोध कराता है हम में कितनी सहनशक्ति है कितना साहस है कितना धेर्य है एवं हम को ईश्वर पर कितना भरोसा है  सहनशक्ति का आधार बनावटी बातों से परे जाना है हम अपने बुरे अनुभवों के लिए दूसरों को दोष देते हैं, जबकि हमें अपने अंदर झांककर स्वयं को जानना है सहनशीलता एक ऐसी भक्ति है, जो अंदर ही अंदर काम करती है सहनशक्ति सुखी परिवार का आधार है सुखी परिवार के लिए हमे सहनशील , स्नहेशिल, श्रमशील होना जरुरी है
ललीत जोशी

No comments:

Post a Comment